स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू, बिजली चोरी पर लगेगी लगाम।

स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू, बिजली चोरी पर लगेगी लगाम।

गोरखपुर। देवरिया। विद्युत चोरी पर लगाम लगाने के लिए निगम ने कवायद शुरू कर दी है। बिजली चोरी रोकने और बिल भुगतान की समस्या से छुटकारा पाने के लिए विद्युत निगम की ओर से यह पहल की जा रही है।

जिले के 4.70 लाख उपभोक्ताओं के घरों में अब प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। यह मीटर जीनस पॉवर साल्यूशंस लिमिटेड कंपनी लगा रही है। पहले चरण में जिले के करीब 155 सब स्टेशन व फीडर पर स्मार्ट मीटर लगाया जा चुका है। दूसरे चक्र में सरकारी भवनों व कार्यालयों पर मीटर लगाने का कार्य 15 सितंबर से शुरू होगा। इसी के साथ ट्रांसफॉर्मरों पर भी स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा।

जिले में चरणवार स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

कम होगा फॉल्ट, घटेगा राजस्व का नुकसान।

मीटरों के फॉल्ट और बिल की गड़बड़ियों से निजात दिलाने के लिए बिजली निगम की ओर से 4 जी स्मार्ट मीटर लगाने की पहल की गई है। मीटर लगाने का कोई खर्च बिजली उपभोक्ताओं को नहीं देना होगा। इन मीटरों के लगने से उपभोक्ताओं को बिजली खपत, बिल आदि से संबंधित जानकारी व्हाट्सएप या एसएमएस के माध्यम से मिलेगी। बिजली निगम के अधिकारियों की मानें तो स्मार्ट मीटर लगाने के बाद बिजली चोरी के मामलों पर अंकुश लगेगा और उपभोक्ता उपयोग के अनुसार ही बिल अदा करेंगे।

 

अधीक्षण अभियंता वीके सिंह ने बताया कि जीनस कंपनी जिले में स्मार्ट मीटर लगा रही है। सबसे पहले जिले 155 सब स्टेशन व फीडर पर स्मार्ट मीटर लगने का कार्य पूरा कर लिया गया है। दूसरा चक्र 15 सितंबर से शुरू होगा। इस क्रम में सरकारी भवनों व कार्यालयों पर स्मार्ट मीटर लगेगा। दूसरे चक्र के दौरान ही जिले के करीब 20 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर पर मीटर लगाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इससे स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली चोरी पर रोक लगेगी। साथ ही लाइन लॉस व कटियाबाजी से निजात मिलेगी। स्मार्ट मीटर में ऑन ऑफ का विकल्प भी होगा। चरणवार मीटर लगाने का कार्य शुरू हो गया है। जीनस कंपनी मीटर लगा रही है। वीके सिंह, अधिशासी – अभियंता, देवरिया ट्रांसफॉर्मर पर लोड की सही जानकारी मिल जाएगी।

Previous articleआरएसएस देश का सबसे बड़ा आतंकवादी संगठन जाने पूरा मामला। 
Next articleदो हैवी वाहनों के आमने सामने के टक्कर से चालक समय तीन की मौत, एक घायल का मामला सामने आ रहा है जाने मामला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here