सुशासन गांव की ओर अधिकारी गांव गांव पहुंचकर शासन की योजनाओं से कराए अवगत_ राजमणि।
गोरखपुर। विकास भवन सभागार में जिला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक कर सुशासन गांव की ओर सप्ताह के तहत लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारी, कर्मचारी गांव-गांव, घर-घर भ्रमण कर पहुंच रहे हैं। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश के निर्देश पर अधिकारी ग्रामीणों के बीच पहुंच कर शासन की योजनाओं के बारे में बताया यह हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि किस विभाग से किस योजना का लाभ हितग्राही ले सकते हैं। हितग्राहियों को बताया गया
लगभग सभी योजनाएं ऐसी हैं, जिनके लिए ऑन लाइन आवेदन किए जा सकते हैं। बैठक में संबंधित अधिकारियों से कहा कि शान द्वारा चलाए जा रहे सुशासन दिवस 19 से 24 दिसंबर तक चलाया जा रहा है संबंधित अधिकारी गांव गांव पहुंचकर शासन द्वारा चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी दें जिससे ग्रामीण योजनाओं का लाभ पा सके।