जिंदा जलाने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार।

जिंदा जलाने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार।

 

आरोपी दहला गांव में अपने घर के पांच लोगों को जलाया था- 3 की हो गई मौत

 

गोरखपुर।14 दिसंबर की देर रात दहला गांव में दो भाइयों के कमरे में ताला लगाकर आरोपी बड़े भाई बेचन निषाद ने थिनर (तारपीन का तेल) डालकर आग लगा दी थी। आग से बृजेश निषाद (32), पत्नी मधु (28), बच्ची रिद्धिमा (03), अरविंद निषाद (30) और उसकी पत्नी माला (25) वर्ष झुलस गए थे।

चिलुआताल थाना क्षेत्र के मजनू चौकी अंतर्गत दहला गांव में आग से झुलसे परिवार के पांच सदस्यों में से नवविवाहिता माला (25), पति अरविंद निषाद (30) और जेठ बृजेश निषाद (32) की इलाज के दौरान मौत हो गई। शनिवार देर रात माला ने एक निजी अस्पताल में दम तोड़ा था, जबकि रविवार शाम चार बजे मेडिकल कॉलेज में बृजेश और सात बजे अरविंद की मौत हो गई।

मामले में हत्यारोपी भाई बेचन निषाद को चिलूवाताल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। घटना के बाद से ही बेचन फरार चल रहा था। इस दौरान अब बेचन की मदद करने वालों की भी तलाश पुलिस करेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि पुलिस इस आधार पर कुछ लोगों पर भी कार्रवाई कर सकती है।

Previous articleसुशासन गांव की ओर अधिकारी गांव गांव पहुंचकर शासन की योजनाओं से कराए अवगत_ राजमणि।
Next articleसीएम डैशबोर्ड विकास कार्यों राजस्व वसूली आइजीआरएस का डीएम ने किया समीक्षा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here