शांतिभंग की आशंका में नेता को भेजा जेल।
संतकबीरनगर।
कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने रविवार को एक सपा नेता को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार किया। इसकी भनक लगते ही सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष की अगुवाई में तमाम कार्यकर्ता कोतवाली पहुंच गए। प्रभारी कोतवाल से साथी की गिरफ्तारी की वजह की जानकारी जुटाई। पुलिस ने देर शाम सपा नेता को एसडीएम सदर की कोर्ट में पेश किया। एसडीएम ने सपा नेता को न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए जेल भेज दिया। यह कार्रवाई गृहमंत्री का पुतला जलाने के बाद पकड़ने गई पुलिस टीम से गुत्थम-गुत्था करने के मामले में दर्ज मुकदमे में की गई है।
समाजवादी पार्टी का शनिवार को कलक्ट्रेट परिसर में ज्ञापन का कार्यक्रम प्रस्तावित था। डीएम-एसपी को ज्ञापन देने के उपरांत कुछ कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट गेट के पास ही सड़क पर गृहमंत्री का पुतला जला दिया था। उसके बाद एएसपी, सीओ सदर के नेतृत्व में पुलिस टीम पुतला जलाने वाले एक कार्यकर्ता को पकड़ने पहुंच गई। जिससे सपा कार्यकर्ता आक्रोशित होकर भाजपा सरकार और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस टीम से तीखी नोकझोंक हुई। यह सिलसिला करीब आधे घंटे तक चला। इस मामले में देर शाम बरदहिया चौकी इंचार्ज ललितकांत यादव की तहरीर पर पुलिस ने सपा युवजन सभा के वर्तमान जिलाध्यक्ष राहुल उर्फ बादल यादव, सपा युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामा यादव समेत नौ नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था। प्रभारी कोतवाल रामेश्वर यादव ने बताया कि इसी प्रकरण में सपा नेता ओंकार यादव निवासी इमिलीडीहा थाना मेंहदावल को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार किया गया। इधर साथी की गिरफ्तारी की सूचना पर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गौहर अली खां, लोरिक यादव, रामवृक्ष यादव, आलोक यादव, प्रकाश यादव आदि कार्यकर्ता पहुंच गए और प्रभारी कोतवाल से मुलाकात की। साथी के गिरफ्ताारी के संबंध में पूछताछ की। प्रभारी कोतवाल रामेश्वर यादव ने बताया कि शांति भंग की कार्रवाई करते हुए सपा नेता ओंकार यादव को एसडीएम सदर की कोर्ट में पेश किया गया। एसडीएम ने सपा नेता को न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए जेल भेजवा दिया।