स्कूल में शुक्रवार को साप्तहिक अवकाश पर अड़े मुस्लिम।
बिहार। झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के दो विद्यालयों में रविवार को सार्वजनिक अवकाश दिए जाने के शिक्षा विभाग के आदेश का अभिभावकों ने विरोध किया है। पूर्व में यहां शुक्रवार को ही अवकाश रहता था। मगर अवकाश के मामले में एकरूपता की बात को केंद्र में रखकर शिक्षा विभाग ने रविवार को विद्यालय बंद रखने का निर्देश पिछले दिनों जारी किया है। इससे छात्रों और अभिभावकों में नाराजगी है। नाराजगी का असर यह रहा कि शुक्रवार को कोई भी बच्चा स्कूल नहीं पहुंचा, केवल शिक्षकों की ही उपस्थिति रही। इधर, इस मामले में अभिभावकों का कहना है कि 1953-54 से मझगांव और खड़पोस बीएमसी मकतब विद्यालय में साप्ताहिक सार्वजनिक अवकाश रविवार की जगह शुक्रवार ही रहा है, क्योंकि दोनों विद्यालयों में अध्ययनरत सभी बच्चे मुस्लिम समुदाय के हैं। अभिभावकों ने बताया कि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर पहले की तरह साप्ताहिक सार्वजनिक अवकाश शुक्रवार को करने का अनुरोध किया था। हम किसी भी कीमत पर इस आदेश को नहीं मानेंगे।