दो हैवी वाहनों के आमने सामने के टक्कर से चालक समय तीन की मौत, एक घायल का मामला सामने आ रहा है जाने मामला।
लखनऊ लखनऊ ।लखीमपुर खीरी के धौरहरा कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा हुआ मामला सामने आ रहा है जहां सूचना मिल रही है कि लखीमपुर खीरी से सुबह करीब 5 बजे के आस पास कफारा मार्ग पर टापरपुरवा गांव के निकट एक डीसीएम और ट्रक में आमने-सामने की भिड़ंत हो हादसे में ट्रक और डीसीएम के चालकों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। ट्रक में सवार एक अन्य घायल हो गया।