भईया जइसन केहु ना के निर्माता डॉक्टर देवेंद्र कुमार व नीलू गौतम ट्रेलर आगामी 18 अगस्त को रिलीज हो रहा है 

भईया जइसन केहु ना के निर्माता डॉक्टर देवेंद्र कुमार व नीलू गौतम ट्रेलर आगामी 18 अगस्त को रिलीज हो रहा है 

बिहार। धनबाद। पीआरएस फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित भोजपुरी फिल्म भईया जइसन केहु ना का ट्रेलर आगामी 18 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को दीवाना म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा।

ज्ञात हो कि, फिल्म भईया जइसन केहु ना के निर्माता डॉक्टर देवेंद्र कुमार व नीलू गौतम हैं। वहीं निर्देशक जितेंद्र गुप्ता जीतू हैं। फिल्म की कहानी परिवारिक और मनोरंजक हैं। जिसमें कलाकार कृष्ण कुमार, डॉ देवेंद्र कुमार, रूपा मिश्रा, पल्लवी गिरीं, समर्थ चतुर्वेदी, जे. निलम, रोहित सिंह मटरू, साहब लालधारी, संजू सोलंकी, प्रदीप मिश्रा, मुस्ताक अहमद, पियूष श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, संतोष, राजेश सोनी आदि ने अभिनय किया हैं।

भईया जइसन केहु ना के निर्माता डॉ देवेंद्र ने बताया कि फिल्म दो भाइयों की कहानी पर आधारित है। जिसमें उन्होंने बड़े भाई का किरदार निभाया है। उनके छोटे भाई का किरदार कृष्ण कुमार ने निभाया है।जैसा कि फिल्म के शीर्षक से ही पता चलता है कि फिल्म में भाइयों की कहानी देखने को मिलती हैं। जो आज के समाज में हर परिवार के घर के परिवेश के तर्ज पर  घर की कहानी है।

कहा कि दर्शक जब फिल्म देखेंगे तो उन्हें महसूस होगा कि यह उनके परिवार की कहानी है। बताया कि परिवार में बड़े भाई का स्थान वास्तव में पिता के बराबर का होता है और सच में उनके जैसा कोई नहीं होता है। इस वजह से फिल्म का टाइटल भी है भईया जइसन केहु ना।

दर्शकों से डॉ देवेंद्र की अपील है कि वे फिल्म के ट्रेलर को देखें। ज्यादा से ज्यादा अपना प्यार आशीर्वाद दें, ताकि वे आगे भी ऐसी महान पारिवारिक फिल्मों का निर्माण करें। जो न सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन करें, बल्कि उसमें सामाजिक संदेश भी हो।

Previous article7 पीपीएस ऑफिसर के तबादले।
Next articleआईपीएस तबादला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here