खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन रेड हाउस टीम का दबदबा रहा।
संत कबीर नगर । आरपी विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल काली जगदीशपुर में आयोजित वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता में येलो हाउस, रेड हाउस, ग्रीन हाउस व ब्लू हाउस की टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार को खोखो, 100 व 200 मीटर दौड़, गोल फेंक, ऊंची कूद, भाला फेंक व कबड्डी में खिलाड़ियों ने जोर आजमाइश की। इस प्रतियोगिता में दूसरे दिन रेड हाउस का दबदबा रहा।
प्रधानाचार्या मोनिका यादव ने बताया कि खोखो में रेड हाउस की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 100 व 200 मीटर रेस में रेड हाउस के अंश, आदित्य, साक्षी जबकि रेड की श्वेता व ब्लू हाउस के बृजनंदन विजेता रहे। ब्लू हाउस टीम के मनीष तथा 200 मीटर बालिका वर्ग में येलो हाउस टीम की साक्षी विजेता रहीं। भाला फेंक बालक वर्ग में रेड हाउस के आदित्य व बालिका में येलो हाउस की महिमा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। गोल फेंक में ब्लू हाउस के मनीष व बालिका में ग्रीन हाउस की सुष्मिता को परतम स्थान मिला। लंबी कूद में रेड हाउस के आदित्य, येलो हाउस की महिमा, ब्लू हाउस के बृजनंदन तथा ग्रीन हाउस की अंशिका को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।इस मौके पर व्यवस्थापक अवधेश प्रसाद, सीईओ डाॅक्टर अशोक कुमार, उदयराज मौर्य, रंजू यादव, पूनम मिश्रा, गुलाम हुसैन, राहुल कुमार, बृजेश गुप्त, लक्ष्मण चौधरी, आदेश पटेल आदि मौजूद रहे।