डॉ. देवेंद्र कुमार और पवन सिंह की फिल्म के ट्रेलर में टक्कर।

डॉ. देवेंद्र कुमार और पवन सिंह की फिल्म के ट्रेलर में टक्कर।

पवन सिंह की फिल्म के ट्रेलर को एक महीने में मिलें व्यूज के आधे से ज्यादा दो दिनों में भईया जइसन केहु ना को

मुंबई : पीआरएस फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित भोजपुरी फिल्म भईया जइसन केहु ना का ट्रेलर दीवाना म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया।जो काफी सफल साबित हुआ और सुपरहिट के कगार पर हैं।पवन सिंह की फिल्म सूर्यवंशम को जीतने व्यूज एक महीने में मिला हैं।उसके आधे से अधिक व्यूज निर्माता डॉ. देवेंद्र कुमार व नीलू गौतम की फिल्म भईया जइसन केहु ना को दो ही दिन में मिल गई।फिल्म के ट्रेलर की सफलता से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सनसनी फ़ैल गई हैं।इंडस्ट्री में खूब चर्चे हो रहें हैं।जिससे डॉ देवेंद्र प्रसन्न हैं और उन्हें ट्रेलर की सफलता पर बधाइयां भी मिल रही हैं।डॉ देवेंद्र ने इस सफलता पर वे दर्शकों और फिल्म की पूरी टीम को धन्यवाद दिया।साथ ही कहा कि इस प्यार और आशीर्वाद से वे खुश महसूस कर रहें हैं।ऐसी सफलता से ही फिल्म बनाने का मकसद पूरा होता हैं और हृदय से खुशी होती हैं कि सभी की मेहनत सफल हुई।बहुत जल्द नई फिल्मों का निर्माण भी डॉ देवेंद्र जल्दी ही करने वाले हैं।कई कंपनियों से उन्हें ऑफर मिल रहें हैं।

फिल्म के निर्देशक जितेंद्र गुप्ता जीतू हैं।कहानी परिवारिक और मनोरंजक हैं।जिसमें कलाकार कृष्ण कुमार, डॉ. देवेंद्र कुमार,रूपा मिश्रा, पल्लवी गिरीं, समर्थ चतुर्वेदी,जे निलम ,रोहित सिंह मटरू, साहब लाल धारी, संजू सोलंकी, प्रदीप मिश्रा, मुस्ताक अहमद ,पियूष श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, संतोष, राजेश सोनी आदि ने अभिनय किया हैं।फिल्म दो भाइयों की कहानी हैं।जिसमें उन्होंने बड़े भाई का किरदार निभाया हैं और उनके छोटे भाई का किरदार कृष्ण कुमार ने निभाया हैं।फिल्म में भाइयों की कहानी देखने को मिलती हैं।जो आज के समाज में हर परिवार के घर – घर की कहानी हैं।दर्शक ट्रेलर को काफी पसंद कर रहें हैं।बहुत जल्द फिल्म के गाने और पूरी फिल्म भी रिलीज की जायेगी।

Previous articleआईएएस अफसर को मिला नई जिम्मेदारी।
Next articleआईएएस अधिकारियों को मिली तैनाती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here