•खेल महाकुंभ के तीसरे दिन रेड और ग्रीन हाउस के बीच रही कॉटे की टक्कर,रेड हाउस का रहा दबदबा।
•सब जूनियर विजेता प्रतिभागी छात्रों को संस्थान के एमडी ने प्रशस्ति पत्र देकर बढ़ाया हौसला,खेल का समापन कल
संतकबीरनगर।।।।
•••सूर्या इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे खेल महाकुंभ के तीसरे दिन प्रतिभागी खिलाड़ी मेडल हासिल करने की जद्दोजहद में दिखे। प्रतियोगिता में रेड हाउस और ग्रीन हाउस के बीच कॉटे की टक्कर रही। हर इवेंट पर पहुंचे सूर्या संस्थान के चेयरमैन डा0उदय प्रताप चतुर्वेदी,एक्जीक्युटिव एमडी सविता चतुर्वेदी,पूर्व राकेश चतुर्वेदी व युवराज अखंड प्रताप चतुर्वेदी ने खिलाड़ी छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें बेहतर प्रदर्शन की सीख दी।
सूर्या इन्टरनेशनल सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल में वार्षिक क्रीड़ा समारोह के तीसरे दिन प्ले-वे से तीसरी कक्षा तक के विजेता प्रतिभागियों को एमडी डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी एवं प्रबंध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने एसआर के एमडी पूर्व प्रमुख राकेश चतुर्वेदी और युवराज अखंड प्रताप चतुर्वेदी की मौजूदगी में प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर उनका हौसला बढ़ाया।प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस और रेड हाऊस के बीच कड़ा मुकाबला रहा जिसमें रेड हाउस ने अपनी बढ़त बनाए रखी। ब्लू हाऊस ने एलो हाऊस को पीछे छोड़ते हुए स्पर्धा में तीसरा स्थान पाया।प्रथम स्थान पर रेड हाऊस,
द्वितीय स्थान पर ग्रीन हाऊस
तृतीय स्थान पर ब्लू हाऊस
चतुर्थ स्थान पर एलो हाऊस रहा। शतरंज की प्रतियोगिता सीनियर बालक वर्ग में ग्रीन हाऊस और ब्लू हाउस के बीच हुआ जिसमें से ग्रीन हाउस विजयी रहा।कैरम में सीनियर बालक वर्ग की स्पर्धा ग्रीन हाऊस और ब्लू हाउस के बीच हुआ। जिसमें ग्रीन हाउस विजेता रहा।
बैडमिंटन सीनियर बालक वर्ग में रेड हाऊस और ब्लू हाउस के बीच हुआ जिसमें से रेड हाउस विजया रहा।बैडमिंटन सीनियर बालिका वर्ग में ग्रीन हाऊस और एलो हाउस के बीच कड़ा मुकाबला हुआ जिसमें ग्रीन हाउस विजेता बना। खेल महाकुंभ के अंतिम दिन की स्पर्धा में रिले रेस बालक वर्ग और बालिका वर्ग का फाइनल, बैडमिंटन बालक वर्ग और बालिका वर्ग का फाइनल, वॉलीबॉल का फाइनल सहित ऊंची कूद का फाइनल होगा। खेल के तीसरे दिन की शुरुआत मॉ सरस्वती और संस्थापक स्वर्गीय पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ।संचालन प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव व उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से किया।खेल के दौरान प्रतिभगी छात्रों का हौसला बढ़ाने पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद और समाजसेवी निहाल चंद्र पांडेय ने खेल का आनंद लिया।