मुग्गन बाबू की पुण्यतिथि पर निशुल्क शिविर का हुआ आयोजन
200 बच्चों की हुई जांच व दवा वितरण
गोरखपुर। स्वर्गीय बृजमोहन सहाय उर्फ मुग्गन बाबू 25वीं पुण्यतिथि पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दो सौ बच्चों का निःशुल्क जांच किया गया।
पुण्यतिथि पर बक्शीपुर प्रतिभा काम्प्लेक्स स्थित कान्हा चिल्ड्रेन क्लीनिक पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में बच्चों की विशेषज्ञ डॉक्टर ऋतु सहाय ने दो सौ बच्चों की जांच कर निशुल्क दवा वितरण किया। डाक्टर सहाय ने कहा मरीजों की सेवा ही ईश्वर की सेवा है। सेवा और समर्पण ही मनुष्य को महान बनाता है। इस मौके पर शोभा सहाय, कमलेश्वर सहाय, मंजू सहाय ने पुष्प अर्पित किया। डाक्टर सद्दाम, सेराज, संग्राम, संदीप, सुनील, अभिषेक आदि लोग मौजूद रहे।