नौकरी के नाम पर ठगी, पीड़ित ने पकड़वाया

नौकरी के नाम पर ठगी, पीड़ित ने पकड़वाया 

महराजगंज के युवक को विकास भवन में तकनीकी सहायक पद पर ज्वाइन कराने लाया था

संतकबीरनगर। महराजगंज के युवक की तकनीकी सहायक पद पर नौकरी दिलाने के लिए जालसाज अपने दो साथियों के साथ बृहस्पतिवार को विकास भवन लेकर आया।

युवक के कागजात भी अपने एक सहयोगी को दे दिया। जालसाजी का शिकार होने का शक होने पर उसने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस के पहुंचने पर एक युवक भाग निकला। जबकि जालसाज युवक और उसके ड्राइवर को पुलिस पकड़ कर कोतवाली ले गई।

आरोपी युवक ने अपने संपर्क के लखनऊ के एक व्यक्ति के बारे में देवराज शर्मा को बताया उसने बताया कि आरोपी युवक लखनऊ महराजगंज जिले के कोल्हुई में सचिवालय में कार्यरत हैं और

बलिया का रहने वाला है आरोपी, लखनऊ में करता है सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे थे

थाना क्षेत्र के मझौली गांव निवासी 27 वर्षीय सुधीर शर्मा पुत्र केदार नाथ शर्मा ने बताया कि उन्होंने डिप्लोमा किया है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं। उनकी ससुराल बखिरा क्षेत्र के घुसिया गांव में है। उसके साले देवराज शर्मा का संपर्क आरोपी युवक से है।

काफी पहुंच वाला है। उसी के माध्यम से उसका संपर्क हुआ तो उसने मनरेगा में तकनीकी सहायक पद पर संतकबीरनगर विकास भवन में उसे नौकरी दिलवाने का झांसा दिया। इसके एवज में उससे डेढ़ लाख रुपये की मांग की तीन अक्तूबर को उसने फोन पे के माध्यम से उसके बताए खाते में 28,500 रुपये भेज दिया। जबकि छह अक्तूबर की एक लाख नकद दिया।

आरोपी युवक ने दस हजार रुपये लेकर बृहस्पतिवार को विकास भवन संतकबीरनगर आने के लिए कहा वह विकास भवन पहुंचा थोड़ी देर में कार से आरोपी युवक पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपने ड्राइवर व एक अन्य सहयोगी बताया कि वह मूल रूप से बलिया

के साथ पहुंचा उसके कागजात की फाइल मांगी और किसी युवक को दो फाइल लेने के बाद युवक भागने लगा तो उसे शक हुआ। उसके बाद साथ चाय पीने के लिए आरोपी युवक व ड्राइवर को मेहदावल बाईपास स्थित एक दुकान पर ले आया।

उसी दौरान उसने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक व उसके ड्राइवर को पकड़ कर कोतवाली ले गई। सूचना पर पीड़ित सुधीर शर्मा के रिश्तेदार और जानने वाले कुछ लोग पहुंच गए। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी।

का रहने वाला है और बीटेक किया है। कुछ दिनों तक एक कंपनी में नौकरी की थी। बाद में सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी करने लगा वह सफाई दे रहा था कि एक साक्षात्कार देने लखनऊ सुधीर शर्मा आए थे, वहीं उसकी मुलाकात हुई थी। उसने नौकरी दिलाने का कोई झांसा नहीं दिया है, लेकिन उसके खाते में दो बार में सुधीर शर्मा ने 28,500 रुपये भेजे हैं।

एक लाख नकद देने का आरोप गलत है। एसएसआई हरिकेश भारती ने बताया कि दोनों पक्षों ने आपस में बातचीत को पकड़े गए युवक ने फोन पे के माध्यम से पीड़ित सुधीर को रकम ट्रांसफर करके समझौता कर लिया।

Previous articleभूमि विवाद के मामलों में सतर्क रहें अधिकारी : महराज जी का साफ निर्देश 
Next articleहवा चूमती है फूल को और फिर नहीं रह जाती है वही हवा..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here