गोरखपुर।वनटांगिया गांव में दीपोत्सव पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 185 करोड़ का दीपावली गिफ्ट दिया।
जंगल तिकोनिया नंबर तीन में वनटांगिया दीपोत्सव मनाने के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले की 74 ग्राम पंचायतों को 185 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का दीपावली गिफ्ट दिए। यहां सीएम योगी उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) द्वारा 150.35 करोड़ रुपये की लागत से जंगल तिकोनिया नंबर तीन समेत 42 गांवों में उपलब्ध कराई गई पेयजल परियोजनाओं का लोकार्पण किए। इसके अलावा वह 32 ग्राम पंचायतों में परफॉर्मेंस ग्रांट से 34.66 करोड़ रुपये की लागत से कराए गए विकास कार्यों का भी लोकार्पण किए।