ग्राहकों को जागरुक करते हुए जीएसटी विभाग ने गोलघर, इंदिरा बाल विहार में दुकानों पर लगाए पोस्टर
अपने खरीद का पक्का बिल लें, यह आपका अधिकार है- राजेश सिंह (अपर आयुक्त ग्रेड वन)
पक्का बिल लेने से कीमत पर नहीं पड़ता असर
गोरखपुर । उपभोक्ताओं को जागरुक करते हुए राज्य कर विभाग उत्तर प्रदेश के निर्देश पर वाणिज्य कर विभाग के अपर आयुक्त ग्रेड वन राजेश सिंह के निर्देश पर जीएसटी विभाग की टीम ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में ग्राहकों को जागरुक करते हुए दुकानों पर पोस्टर लगाए गए हैं इन पोस्ट पर लिखा हुआ है कि अपने खरीद का पक्का बिल लें, यह आपका अधिकार है इससे कीमत पर कोई असर नहीं पड़ता है इसके साथ ही राज्य कर विभाग की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है अगर कोई फॉर्म पक्का बिल नहीं देती है तो आप 7235001729 पर सूचना दे सकते हैं।
जीएसटी विभाग के ओमकार यादव ने आज इंदिरा बाल विहार, गोलघर समेत विभिन्न क्षेत्रों में दुकानों पर पोस्टर लगाकर ग्राहकों को जागरूक करने का काम किया है ।
मीडिया से बात करते हुए वाणिज्य कर विभाग के अपर आयुक्त ग्रेड वन राजेश सिंह ने बताया कि राज्य कर विभाग उत्तर प्रदेश के निर्देश पर 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए गोरखपुर और बस्ती मंडल के विभिन्न जिलों में दुकानों पर पोस्टर चिपका कर ग्राहकों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है कि अपने सामान की खरीदारी करते समय पक्का बिल ले, यह आपका अधिकार है इससे कीमत पर कोई असर नहीं पड़ता है ग्राहक यह समझते हैं कि पक्का बिल लेने से कीमत पर असर पड़ेगा लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि दुकानदार द्वारा जीएसटी जोड़कर ही सामान की बिक्री की जा रही है ऐसे में आप झांसे में ना आए जागरूक ग्राहकों के लिए विभाग द्वारा इनाम भी दिया जाएगा जो हर सामान का पक्का बिल लेते हैं। पक्का बिल लेने से सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा और ग्राहकों को इसका फायदा भी मिलेगा।