गरीबों संग मनाई दीपावली की खुशियां।
संतकबीरनगर । भिटहा गांव में बृहस्पतिवार को सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने सैकड़ों जरूरतमंद पुरुषों, महिलाओं और बच्चों में मिठाई, अंगवस्त्र और नकदी बांट कर क्षेत्र के हर घर में दीपोत्सव पर्व की खुशियां बिखेरने का प्रयास किया। डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है दीपावली। यह पर्व हमें अंधकार से प्रकाश की तरफ आगे बढ़ने का संबल प्रदान करता है। आर्थिक रूप से कमजोर तबके के चेहरे पर पर्व के खुशहाली की मुस्कान लाकर त्योहार मानने का अलग ही आनंद होता है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि त्योहार और पर्व भविष्य में समाज के प्रति बेहतर करने की प्रेरणा देते हैं इस अवसर पर मनोज कुमार पांडेय, अभयानंद सिंह, दिग्विजय यादव, प्रधान प्रतिनिधि बृजेश कुमार चौधरी आदि मौजूद रहे।