गोरखपुर क्षेत्र : भाजपा के जिला प्रभारी बदले
गोरखपुर: प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने गोरखपुर क्षेत्र के सभी जिलों में प्रभारी की नई तैनाती की है। इसकी जानकारी देते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने बताया है कि गोरखपुर महानगर /जिला के प्रभारी अब प्रदेश उपाध्यक्ष सलिल विश्नोई होंगे। इसी तरह संतकबीरनगर का अजय सिंह गौतम, बस्ती प्रदेश प्रवक्ता समीर सिंह, सिद्धार्थनगर क्षेत्रीय मंत्री हरिचरण कुशवाहा, महाराजगंज राम जियावन मौर्य, देवरिया संतराज यादव कुशीनगर प्रदेश मंत्री श्रीमती शकुंतला चौहान, आजमगढ़ घनश्याम चौहान, लालगंज मेहरू राजभर, मऊ पूर्व मंत्री आनंद शुक्ला और बलिया का प्रभारी पूर्व सांसद श्रीमती नीलम सोनकर को बनाया गया है। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने सभी नव नियुक्त जिला प्रभारियों को बधाई एवम शुभकामनाएं दीं है।
______________________
प्रदेश महामंत्री/एमएलसी गोविंद नारायण शुक्ला होंगे गोरखपुर क्षेत्र के प्रभारी
_ प्रदेश महामंत्री/एमएलसी गोविंद नारायण शुक्ला अब भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के प्रभारी होंगे। यह क्षेत्रीय प्रभारी व प्रदेश महामंत्री/एमएलसी अनूप गुप्ता का स्थान लेंगे। अनूप गुप्ता को अब कानपुर क्षेत्र का प्रभार मिला है।