तीन दिन से लापता मजदूर का मिला शव
-19 दिसंबर की सुबह घर पर बता कर निकला था युवक
-घर नहीं लौटने पर परिजन कर रहे थे तलाश
-गांव से 500 मीटर दूरी पर झाड़-झखांड़ में मिली युवक की लाश
-युवक के मौत की वजह को लेकर तरह-तरह की हो रही चर्चा
-पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी पुलिस की नजर
संतकबीरनगर,
कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के जंगलऊन के निवासी व तीन दिन से लापता मजदूर की लाश रविवार की शाम को खेत के पास झाड़-झखांड़ में मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजवा दिया। मजदूर के मौत की वजह को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे थे। पुलिस की नजर पोस्टमार्टम रिपोर्ट की टिकी है।
प्रभारी कोतवाल रामेश्वर यादव ने बताया कि जंगलऊन निवासी 45 वर्षीय जयराम पुत्र स्वर्गीय जोखू मजदूरी करते थे। 19 दिसंबर को सुबह सात बजे परिजनों को बता कर निकले थे कि शाम तक घर लौटेंगे, लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं आए। परिजन अपने स्तर से तलाश कर रहे थे। इधर रविवार की शाम करीब साढ़े चार बजे कुछ लोग गांव से करीब 500 मीटर दूर खेत की ओर गए थे। उसी दौरान झाड़-झखांड में शव देखकर शोर मचाया तो आस-पास के लोग जुट गए। लोगों ने शव की पहचान लापता जयराम के रूप में की। परिजन और ग्रामीणों ने बताया कि जयराम शराब पीने के आदी थे। अत्यधिक शराब के सेवन की वजह से शारीरिक रूप से काफी कमजोर हो गए थे। ग्रामीणों ने बताया कि जयराम के तीन बेटियां और एक बेटा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह स्पष्ट होगी। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।