पांच सगे भाई समेत आठ के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज।
संतकबीरनगर।।।
कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के लहुरादेवा में भूमि संबंधी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने मां-बेटी समेत तीन को मारपीट कर घायल कर दिया था। रविवार की देर शाम पुलिस ने पांच सगे भाई समेत आठ के खिलाफ केस दर्ज किया।
लहुरादेवा निवासी अंजनी गुप्ता पुत्री ओम प्रकाश गुप्ता का आरोप है कि शनिवार की शाम तीन बजे गांव के अनिल, दीपू, दुर्गेश, अजय, सूरज, मारुत मिश्रा, रामछैल, राम हौसिला आदि उसकी जमीन जिस पर मुकदमा चल रहा है, एकजुट होकर उस पर कब्जा कर रहे थे। जब उक्त लोगों को रोकने गए तो एकजुट होकर उसे लाठी-डंडे से मारने-पीटने लगे। जब किसलावती पत्नी धर्मेद्र, मालती देवी पत्नी ओम प्रकाश बीच-बचाव करने पहुंची तो उन्हें भी लोगों ने मारते हुए जानमाल की धमकी दी। पिटाई से उन सभी को चोटें आई हैं। एसएसआई राजेश दूबे ने बताया कि आरोपी सगे भाई अनिल, दीपू, दुर्गेश, अजय, सूरज और मारूत मिश्रा, रामछैल, राम हौसिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।