संतकबीरनगर। खलीलाबाद के भुजैनी में स्थित स्पर्श हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड से अब तक 20 मरीज सफल इलाज करा चुके है। अस्पताल में सभी सुविधाए उपलब्ध है। जिससे मरीजों को लाभ मिल रहा है।
अस्पताल के डॉ राकेश चौधरी ने बताया कि स्पर्श हास्पिटल में मरीजों को बेहतर सुविधा देने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने बताया कि पिछले 16 मार्च को पांच गरीब मरीजों के पथरी का निःशुल्क आपरेशन किया गया है। इसके साथ ही उन्हे दवाई भी दी गई। उन्होंने बताया कि अस्पताल में आयुष्मान कार्ड के ततह 5000 मरीजो का सफल ऑपरेशन भी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में अनेक अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस उपकरणों का ऑपरेशन में प्रयोग किया जाता है और इस कारण से अनेक मरीजों के मर्ज का सफल एवं सकुशल ऑपरेशन हुआ है।