सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाकर सुनीं फरियादियों की समस्याएं।
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाकर सैकड़ों फरियादियों की समस्याएं सुनीं। सुबह पूजा-अर्चना के बाद सीएम महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार के सामने पहुंचे, जहां उन्होंने एक-एक फरियादी से मिलकर उनके प्रार्थना पत्र स्वीकार किए और मौके पर मौजूद अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
जनता दरबार में विभिन्न समस्याओं को लेकर लोग पहुंचे। कई फरियादियों ने इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग की, जिस पर सीएम ने अधिकारियों को अस्पतालों से अनुमानित खर्च का एस्टीमेट तैयार कर शासन को भेजने का निर्देश दिया, ताकि जल्द स्वीकृति मिल सके। कुछ लोगों ने जमीन से संबंधित शिकायतें उठाईं, खासकर भू-माफियाओं और दबंगों द्वारा उत्पीड़न की। योगी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी गरीब व्यक्ति परेशान नहीं होना चाहिए और भू-माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने अधिकारियों को हर शिकायत को गंभीरता से लेने और त्वरित समाधान सुनिश्चित करने की हिदायत दी।
यह जनता दरबार गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी की जन-केंद्रित शासन व्यवस्था का प्रतीक है, जहां लोग बिना किसी बाधा के अपनी समस्याएं सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचा सकते हैं। योगी ने सभी फरियादियों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर होगा। इस दौरान उनके साथ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे, जो शिकायतों के निस्तारण के लिए तत्पर दिखे।