संविधान निर्माता डा0 भीमराव अम्बेडकर की भूमिका अतुल्य थी-रामगति

 

संविधान निर्माता डा0 भीमराव अम्बेडकर की

गोरखपूर सहजनवा

सहजनवा मुख्यालय सहित नगर पंचायत सहजनवा, नवसृजित नगर पंचायत घाघसरा, खेत में जगह-जगह डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 132 में जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर धूमधाम से मनाया गया

डॉ भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 में मध्य प्रदेश के महू गावँ में हुआ था।भारतीय संविधान निर्माता के तौर पर जाना जाता है।उनकी भूमिका संविधान निर्माण में अतुल्य थी।साथ ही दलित समाज के उत्थान में भी महत्वपूर्ण रही। इनके संधर्ष और सफलता की कहानी सभी के लिए प्रेरणा है। उक्त बातें बसपा मुख्य मंडल प्रभारी रामगति निषाद ने सहजनवा में डॉ साहब भीमराव अंबेडकर के 132वी जयंती के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक कुमार,संचालन विमलकांत गौतम ने किया।

इस अलावा जिगिना, मिनवा, सहित अनेक गांव में डॉ भीमराव अंबेडकर की झांकी निकाली गयी। जो सहजनवा मुख्य बाजार होते हुए अंबेडकर पार्क पहुची। इनके अनुयायी गाजेबाजे के साथ नृत्य करते तथा डॉ साहब अमर रहे गगन भेदी नारे लगा रहे थे

इस दौरान सुरेश कुमार भारती,अभिनाश भारती,कमलेश फौजी,दुर्गा यादव, बब्बू सिंह, छोटू सहारा, सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Previous articleस्पर्श हास्पिटल में आयुष्मान कार्ड का मिल रहा लाभ
Next articleसंविधान निर्माता डा0 भीमराव अम्बेडकर की भूमिका अतुल्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here