ज़िम्बाब्वे में विमान दुर्घटना में भारतीय अरबपति हरपाल रंधावा और उनके बेटे की हुई मौत
ज़िम्बाब्वे के सरकारी अखबार ‘संडे टाइम्स’ के मुताबिक, ज़िम्बाब्वे में 29 सितंबर को हुए विमान दुर्घटना में मरने वाले 6 लोगों में भारतीय माइनिंग टाइकून और अरबपति हरपाल रंधावा व उनके बेटे भी शामिल थे। यह निजी विमान दक्षिण-पश्चिम ज़िम्बाब्वे में हीरे की एक खदान के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। मृतकों में 4 विदेशी और ज़िम्बाब्वे के 2 लोग थे।