विश्व पृथ्वी दिवस पर ‘सेल्फी विद अमृत सरोवर’ का हुआ आयोजन

विश्व पृथ्वी दिवस पर ‘सेल्फी विद अमृत सरोवर’ का हुआ आयोजन

गोरखोर/सहजनवां।

विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर सहजनवां ब्लाक के ग्राम मुंडा कोड़रा के कोडेश्वर नाथ मंदिर, ग्राम भीमापार के पंचायत भवन के पोखरे पर, पाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुवाबार शनि देव मन्दिर के पास बने अमृत सरोवर एवं टड़वा कला में काली मंदिर के स्थान पर बने अमृत सरोवर पर ‘सेल्फी विद अमृत सरोवर’ कार्यक्रम शनिवार को आयाजित किया गया। इसमें कार्यक्रम की फोटो, वीडियो, वायस मेसेज, मेसेज को ट्वीटर एवं अन्य सोशल मीडिया पर अपलोड कराया गया।

कार्यक्रम में लखनऊ ग्राम विकास के उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी बलिराम वर्मा ने बताया कि सेल्फी के साथ प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, केंद्रीय ग्रामीण मंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं राज्य मंत्री आदि के हैंडल को टैग करते हुए अमृत सरोवरों पर बैनर लगाए गए। लघु गोष्ठी आयोजित कर जलवायु परिवर्तन, नदी, तालाब एवं वर्षाकाल में जल संचय आदि पर परिचर्चा की गयी। अमृत सरोवर पर आम के पौधों को लगा कर वृक्षारोपण नोडल अधिकारी ने किया। उपस्थित ग्रामवासियों से तथा उनके परिवार के स्तर से कम से कम एक पौधा लगाए जाने एवं उसकी देखभाल व रख-रखाव किये जाने आदि के संबंध में संकल्प लिए जाने आदि महत्वपूर्ण गतिविधिया की गई।

इस अवसर पर गोरखपुर उपायुक्त मनरेगा राजमणि वर्मा, सहजनवां ब्लाक रमेश शुक्ला, पाली बीडीओ बृजेश यादव , अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी पाली अवधेश वर्मा, प्रधान प्रेमचंद्र यादव, पूर्व प्रधान श्रीप्रकाश शुक्ला, प्रधान उमाशंकर चौरसिया सचिव लोकेश कुमार, मुनीश यादव, सुधांशु , सचिव वीरेंद्र चौधरी, सचिव राघवेन्द्र सिंह, सचिव अरविंद चौधरी, पुरुषोत्तम चौबे, विकास यादव, रविंद्र यादव, संदीप, अजय, अनुभव, संतोष शर्मा सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Previous articleअधिवक्ताओ ने धूमधाम से मनाया भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव
Next articleपारा चढ़ा तो बकरी ने बनाया पेड़ के नीचे आशियाना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here