।।खुले में हो रही मांस की बिक्री।।

। खुले में हो रही मांस की बिक्री।।

संत कबीर नगर धनघटा। शासन-प्रशासन की रोक के बावजूद लोहरैया क्षेत्र में खुलेआम सार्वजनिक स्थानों पर मांस-मछली कट रहें हैं और धड़ल्ले से बिक रहे हैं। मानकों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं। संठी, लोहरैया, बभनौली, डिहवा बाजार, खाजों, बसवारी गांव, अशरफपुर, डेबरी चौराहे पर करीब तीन दर्जन से अधिक बकरे और मुर्गे की दुकानें सड़क के किनारे खुले में अवैध रूप से संचालित हो रहीं हैं। साफ-सफाई के अभाव में तेज दुर्गंध निकलती है। महिलाएं नाक बंद कर दुकानों के रास्ते से गुजरती है। राजाराम, अनिल कुमार चौधरी, रवि शंकर, राधेश्याम आदि इन दुकानों को सार्वजनिक स्थानों से हटाए जाने की मांग की है। 

Previous articleIPS सुमित सुधाकर 2022 सहायक पुलिस आयुक्त गाजियाबाद से पुलिस कमिश्नरेट कानपुर बने।
Next articleकाम की ख़बर भूल गए हैं आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here