काम की ख़बर भूल गए हैं आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर?

काम की ख़बर भूल गए हैं आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर?

गोरखपुर

अगर आपको याद नहीं है कि आधार कार्ड से कौन सा नंबर लिंक्ड है तो आप यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर इसका पता लगा सकते हैं। सबसे पहले यूआईडीएआई की वेबसाइट पर माई आधार सेक्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आप आधार सर्विसेस नाम के विकल्प पर क्लिक करें और वेरीफाई ई मेल/मोबाइल नंबर को सेलेक्ट कर अपना आधार नंबर तथा मोबाइल नंबर, डालें। आपके लिंक्ड नंबर पर एक मैसेज आएगा- “आपने जो मोबाइल नंबर डाला है, वो हमारे रिकॉर्ड में पहले से वेरिफाइड है।” लेकिन अगर वो नंबर नहीं जुड़ा है तो आपको दूसरा संदेश मिलेगा, जिसमें लिखा होगा- “आपने जो मोबाइल नंबर डाला है, वो हमारे रिकॉर्ड से मेल नहीं खाता है।”

Previous article।।खुले में हो रही मांस की बिक्री।।
Next articleलोगों की बनाई गई आभा आईडी बनाई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here