निरीक्षण में गैरहाजिर मिले 45 शिक्षक : डीएम 

निरीक्षण में गैरहाजिर मिले 45 शिक्षक : डीएम 

 

गोरखपुर। डीएम कृष्णा करुणेश के निर्देश पर बृहस्पतिवार को जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदारों ने परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की समय से उपस्थिति व छात्रों की संख्या की जांच की। कही स्कूल बंद मिला तो कहीं शिक्षक अनुपस्थिति मिले। 45 शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित थे। रिपोर्ट पर डीएम ने सभी का एक दिन का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित करने का आदेश दिया है।

कैंपियरगंज एसडीएम रोहित कुमार मौर्य ने प्राथमिक विद्यालय लोहरपुरवा, प्राथमिक विद्यालय घीसापुर का निरीक्षण किया। तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह ने कंपोजिट विद्यालय भगहीभारी और नायब तहसीलदार हंसराज ने प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर, बैरघट्टा का निरीक्षण किया।

Previous articleमैं नौकरी करने नहीं आया, प्रतिष्ठा तो मुझे मठ में भी मिलती है : योगी जी।
Next articleगीडा में भूमि अधिग्रहण बढ़ाने के लिए तय करें मासिक लक्ष्य : कमिश्नर बैठक के दौरान।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here