खबर का हुआ असर अंधेरा हुआ ख़त्म बिभाग ने पोल लगा कर बहाल की बिजली व्यवस्था ।

खबर का हुआ असर अंधेरा हुआ ख़त्म बिभाग ने पोल लगा कर बहाल की बिजली व्यवस्था ।

 

गोरखपुर। पिपरौली ब्लाक के नेवास गांव मे बुधवार की शाम को आई आधी से गिरे पोल की वजह से नेवास मे एक टोले मे 24 घंटा अंधेरा छाया हुआ था उजाला 24*7 ने इस खबर को प्रमुखता से लिखा था। जिसको बिभाग ने गंभीरता से संज्ञान मे लेकर गिरे पोल की जगह नया पोल लगाकर गुरुवार की शाम तक विजली व्यवस्था सुचारु रुप से ठिक कर दी इस अवसर पर ग्राम नेवास के मानवेन्द्र शाही ने कहा की लोंगो की आवाज को प्रमुख्ता से उठाना सफल रहा बिजली व्यवस्था बहाल हो सकी है इस मौक़े पर पॉवर हाउस नौसड़ के जेई विपिन सिंह, संविदा कर्मी लाइनमैन अरविंद निषाद, सरवन यादव, जीतेन्द्र, पप्पू निषाद मौजूद रहे ग्राम सभा नेवास के रमेन्द्र सिंह, सूरज प्रताप सिंह, सोनू पूर्वांचल, बृजकिशोर शाही, रामकृपाल सिंह, सुरेश सिंह, रंजीत सिंह, अवनीश सिंह, धीरेन्द्र सिंह, विजय बलुहत, कबूतरा देवी, आदी ने बिजली बहाल होने पर पॉवर हाउस के लोंगो पर प्रँसन्नता व्यक्त की है।

Previous articleदेवरिया उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन देंखे लिस्ट…
Next articleपुजारी की पिटाई के बाद ग्रामीणों ने फोरलेन जाम कर जताया था विरोध। मारने-पीटने के साथ ही मंदिर छोड़कर भागने की भी मनबढ़ों ने दी धमकी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here