दीवार तोड़ने से मना करने पर मारपीट मामला दर्ज।
संतकबीरनगर। खलीलाबाद क्षेत्र के मगहर स्थित मोहल्ला काजीपुर में दीवार तोड़ने से मना करने पर मारपीट का मामला पुलिस के सामने आया। पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों पर बलवा, घर में घुसकर मारपीट, धमकी व तोडफोड़ के मामले में केस दर्ज कर लिया।
काजीपुर मोहल्ला निवासी ऋषिकेश ने बताया कि पैतृक मकान के पीछे विपक्षी का मकान था। जिसे विपक्षी जर्जर होने के बाद कई वर्ष पूर्व ध्वस्त कर दिए। विपक्षी अपने जमीन पर निर्माण करा रहे थे, जिस पर उनको कोई आपत्ति नहीं है। बिना किसी हक के उनके मकान के पीछे की दीवार विपक्षी तोड़ रहे थे। जिसका विरोध करने पर उनके घर में घुसकर पिता को मारे-पीटे और जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने मामले में आरोपी पूर्णमासी, जगन्नाथ, बगेदू, अशोक, अजय, अनिल, रंजीत, अनूप व अमित के खिलाफ केस दर्ज किया है।