CDS जनरल अनिल चौहान ने गोरखनाथ मंदिर में किया दर्शन-पूजन, CM योगी रहे मौजूद

CDS जनरल अनिल चौहान ने गोरखनाथ मंदिर में किया दर्शन-पूजन, CM योगी रहे मौजूद

गोरखपुर: चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने गुरुवार को गोरखनाथ मंदिर में महायोगी गुरु गोरखनाथ का विधिवत दर्शन-पूजन किया। इस अवसर पर गोरक्षपीठाधीश्वर व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ उपस्थित रहे। मंदिर परिसर में जनरल चौहान का परंपरागत स्वागत किया गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मंदिर प्रशासन की ओर से उन्हें अंगवस्त्र और गुरु गोरखनाथ की प्रतिमा स्मृति चिह्न के रूप में भेंट की गई। कार्यक्रम में मंदिर प्रशासन के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। जनरल चौहान ने मंदिर की आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक महत्व की सराहना की। यह दौरा गोरखनाथ मंदिर की ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता को रेखांकित करता है, जो देश के प्रमुख सैन्य अधिकारियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र रहा है।

 

Previous articleअपर एसडीएम सदर सुदीप तिवारी ने संभाला कार्यभार, पीड़ितों को न्याय पहली प्राथमिकता
Next articleभारत में दिखेगा 2025 का दूसरा चंद्र ग्रहण, जानें समय, सूतक काल और सावधानियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here