एसपी ने मगहर में की पैदल गश्त, त्योहारों के लिए सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा।
संतकबीरनगर। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश की उपस्थिति में थाना कोतवाली खलीलाबाद के अंतर्गत मगहर पंचायत में आगामी त्योहारों ईद मिलादुन्नबी (बरावफात) और विश्वकर्मा पूजा के मद्देनजर पैदल गश्त की। इस गश्त का उद्देश्य जनता में सुरक्षा का भरोसा बढ़ाना और त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था सुनिश्चित करना था।
पुलिस अधीक्षक ने मगहर में पुलिस बल के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया और आम नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने लोगों को भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की और गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। साथ ही, दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए प्रेरित किया, ताकि सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके।
मीना ने जनता को आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशासन त्योहारों को सकुशल और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह तत्पर है। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की अशांति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गश्त के दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात अभयनाथ मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय, प्रभारी यातायात परमहंस, पुलिस अधीक्षक के पीआरओ दुर्गेश पाण्डेय सहित थाना कोतवाली खलीलाबाद के अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।