आत्मदाह का विचार, सात साल का संघर्ष’: पवन सिंह की पत्नी ज्योति ने लगाए गंभीर आरोप।

‘आत्मदाह का विचार, सात साल का संघर्ष’: पवन सिंह की पत्नी ज्योति ने लगाए गंभीर आरोप

गोरखपुर। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा कर उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसने इंडस्ट्री और प्रशंसकों में हलचल मचा दी है। ज्योति ने खुला पत्र लिखकर कहा कि पवन उनसे महीनों से बात नहीं कर रहे, न ही उनके कॉल और मैसेज का जवाब दे रहे हैं। इस अनदेखी से आहत ज्योति ने अपनी व्यथा व्यक्त करते हुए आत्मदाह जैसे चरम कदम का जिक्र किया, हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि वह ऐसा नहीं करेंगी, क्योंकि इससे उनके और उनके माता-पिता पर सवाल उठेंगे। 

ज्योति ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “आदरणीय पति श्री पवन सिंह जी, मैं कई महीनों से आपसे पारिवारिक और राजनीतिक मुद्दों पर बात करने की कोशिश कर रही हूं, लेकिन आपने मेरे कॉल-मैसेज का जवाब देना उचित नहीं समझा। मैं लखनऊ और डिहरी में आपसे मिलने गई, पर आपने मुलाकात से इनकार कर दिया। मेरे पिता भी आपसे मिले, लेकिन कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिला।” उन्होंने सवाल उठाया, “मैंने ऐसा कौन सा पाप किया कि मुझे यह सजा मिल रही है? मेरे माता-पिता की इज्जत से खिलवाड़ क्यों?”

ज्योति ने कहा कि उन्होंने पवन के साथ पतिव्रता पत्नी का धर्म निभाया, उनके लिए लोकसभा चुनाव में प्रचार किया, लेकिन अब वह उपेक्षा और अपमान से तंग आ चुकी हैं। उन्होंने पवन से मानवता के नाते एक बार बात करने और उनके दर्द को समझने की गुहार लगाई। इस बीच, पवन का एक वायरल वीडियो, जिसमें वह एक्ट्रेस अंजलि राघव को असहज करते नजर आए, ने विवाद को और हवा दी। 

पवन सिंह की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर ज्योति के समर्थन में कमेंट्स किए, उनसे पवन को अपनी पत्नी को अपनाने की अपील की। यह प्रकरण भोजपुरी इंडस्ट्री में चर्चा का केंद्र बना हुआ है।

Previous articleएडीजी जोन ने दिए निर्देश, चिन्हित अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें
Next articleट्रेन से शराब तस्करी का भंडाफोड़, अंतरप्रांतीय तस्कर गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here