अपर एसडीएम सदर सुदीप तिवारी ने संभाला कार्यभार, पीड़ितों को न्याय पहली प्राथमिकता

अपर एसडीएम सदर सुदीप तिवारी ने संभाला कार्यभार, पीड़ितों को न्याय पहली प्राथमिकता

गोरखपुर: नवागत अपर उपजिलाधिकारी (एसडीएम) सदर सुदीप तिवारी ने सदर तहसील कार्यालय पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार संभालते ही उन्होंने पिपराइच विधानसभा क्षेत्र में तैनात 460 बूथ लेवल ऑफिसरों (बीएलओ) द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की और निर्देश दिए कि सभी बीएलओ अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करें, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित हो।

अपर एसडीएम ने कार्यालय के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कर्मचारी ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता वादकारियों (पीड़ितों) को त्वरित और निष्पक्ष न्याय दिलाना है। न्यायिक कोर्ट के कार्यों को अधिवक्ताओं के साथ समन्वय स्थापित कर, गुण-दोष के आधार पर निष्पक्ष रूप से निस्तारित किया जाएगा।

सुदीप तिवारी ने शासन की मंशा के अनुरूप विवादों के निस्तारण पर बल दिया और कहा कि सभी कार्य पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ किए जाएंगे। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि कार्यालयीन प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित रखें और जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर अपर एसडीएम ने पिपराइच विधानसभा के निर्वाचन कार्यों की प्रगति पर भी चर्चा की और बीएलओ से अपेक्षा की कि वे मतदाता सूची और अन्य निर्वाचन संबंधी कार्यों को समयबद्ध और सटीक तरीके से पूरा करें। सुदीप तिवारी की यह पहल न केवल प्रशासनिक कार्यों को गति देगी, बल्कि आमजन को न्याय और सुशासन के प्रति विश्वास भी बढ़ाएगी।

Previous articleब्राह्मण महासभा ने मुरादाबाद में शिक्षकों और मेधावी छात्र-छात्राओं का किया भव्य सम्मान
Next articleCDS जनरल अनिल चौहान ने गोरखनाथ मंदिर में किया दर्शन-पूजन, CM योगी रहे मौजूद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here