ट्रक की चपेट में आने से वृद्ध की मौत ।

ट्रक की चपेट में आने से वृद्ध की मौत 
बांसी। कोतवाली क्षेत्र के पिपरा निवासी वृद्ध की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। रविवार दोपहर तीन बजे ग्राम पिपरा निवासी रामनारायण (70) पुत्र चंद्रकेश घर से निकल कर चौराहे पर जा ही रहे थे। जैसे ही वह सूपा चेचिया मार्ग पर पहुंचे अचानक ट्रक के चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी कोतवाल इंस्पेक्टर अवधेश पांडेय ने बताया की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा ट्रक को भी अभिरक्षा में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 
Previous articleपोरवरे में नहाने के दौरान बालक डूबा।
Next articleदीवार तोड़ने से मना करने पर मारपीट मामला दर्ज।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here