ब्राह्मण महासभा ने मुरादाबाद में शिक्षकों और मेधावी छात्र-छात्राओं का किया भव्य सम्मान

ब्राह्मण महासभा ने मुरादाबाद में शिक्षकों और मेधावी छात्र-छात्राओं का किया भव्य सम्मान

मुरादाबाद: अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा महानगर इकाई ने शिक्षक दिवस के अवसर पर बुद्धि विहार के बैंक्वेट हॉल में शिक्षकों और मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदा, भगवान परशुराम और सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्रों पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के साथ हुआ। एसवीएम इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी।जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार पाण्डेय ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा, “मेहनत और लगन से हर मुश्किल लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। छात्र-छात्राएं सोशल मीडिया से दूरी बनाकर शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करें।” उन्होंने सभी से जीवन की जिम्मेदारियों को निष्ठा से निभाने का संकल्प लेने का आह्वान किया। सह जिला विद्यालय निरीक्षक शतानंद शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और शिक्षकों-छात्रों को प्रेरणा प्रदान करते हैं।

कोठीवाल डेंटल कॉलेज के निदेशक डॉ. के.के. मिश्रा ने शिक्षकों की समाज निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देते हुए छात्रों से हर क्षेत्र में 100 प्रतिशत योगदान देने की अपील की।महासभा के मार्गदर्शक डॉ. प्रदीप शर्मा ने कहा कि यह 19वां सफल आयोजन समाज के सहयोग से संभव हुआ। कार्यक्रम में माध्यमिक, बेसिक और अंग्रेजी माध्यम के 40 शिक्षकों और यूपी, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड के 60 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। एसवीएम इंटर कॉलेज की छात्राओं मीठी, मानवी, अंकिता, आशी, सिमरन, कल्पना, खुशी, कशिश और पूजा की प्रस्तुतियों ने समां बांधा।महानगर अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया, जबकि महामंत्री सुनील कुमार शर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। प्रदेश अध्यक्ष विमलेंद्र शर्मा ने सभी का आभार जताया। संचालन कवि मयंक शर्मा ने किया। कार्यक्रम में पंतनगर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति अनिल कुमार शुक्ला, राजेश कौशिक, रौनक शुक्ला, अवधेश पाठक, गोपाल मिश्रा, सतेंद्र शर्मा, पं. राधेश्याम शर्मा सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।

 

Previous articleएसपी ने मगहर में की पैदल गश्त, त्योहारों के लिए सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा।
Next articleअपर एसडीएम सदर सुदीप तिवारी ने संभाला कार्यभार, पीड़ितों को न्याय पहली प्राथमिकता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here