इण्डो अमेरिकन मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में शिविर लगा

इण्डो अमेरिकन मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में शिविर लगा

संतकबीरनगर। आमन पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में इण्डो अमेरिकन मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल कांटे के सहयोग से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महिला एंव प्रसूति रोग विशेषज्ञ डाॅ विदूषी राय एवं डाॅ रिचा सचान द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में वर्तमान समय में व्याप्त समस्या जैसे एनीमिया तथा उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परिक्षण एवं समस्त जांच की सुविधा प्रदान किया गया। गर्भवती महिलाओं की न्यूनतम एएनसी जांच एवं अल्ट्रासाउंड की उपयोगिता के बारे में बताया गया। शिविर में प्रियंका, माया, शकुन्तला, शिव कुमारी, नगमा, रजिया, मेहरू निशा एवं उपासना सहित 50 मरीजों का नि:शुल्क उपचार एवं परीक्षण किया गया। इण्डो – अमेरिकन मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में ओपीडी रजिस्ट्रेशन मात्र 10 रूपये में तथा परामर्श नि:शुल्क है, समस्त जाचं पर 25 प्रतिशत की छूट एवं दवाओं पर 15 प्रतिशत की छूट सहित लेवल- चार एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध है। इण्डो अमेरिकन मल्टीस्पेशालिटी अस्पताल में मेडिसिन, सर्जरी, महिला एंव प्रसूति रोग विशेषज्ञ, न्यूरो, टीबी एवं चेस्ट फिजिशियन, चर्म एंव गुप्त रोग विशेषज्ञ,हड्डी रोग, बच्चों की सर्जरी सहित कैंसर के ईलाज की सुविधा प्रत्येक दिन उपलब्ध है।

 

Previous articleनया भोजपुरी गाना सखी पे फिदा बलम (Sakhi pe Fida Balam) यह 2024 मे ट्रेण्ड कर रहा है। दीपक दिलदार (Deepak Dildar New Bhojpuri song trending) जी का भोजपुरी ट्यूनस (Bhojpuri Tunes) इस युट्यूब चॅनल ने latest मे इस साँग को update किया है। भोजपुरी ऐक्ट्रेस सौम्या पांडे (Somya Pandey) और परिक्रमा सारथी (Parikrama Sarthi) की अदाएं तो कातिल है।
Next articleलोकतंत्र के इस महापर्व में प्रत्येक मतदाता का उत्साह के साथ भागीदारी हो_ मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here