इण्डो अमेरिकन मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में शिविर लगा
संतकबीरनगर। आमन पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में इण्डो अमेरिकन मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल कांटे के सहयोग से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महिला एंव प्रसूति रोग विशेषज्ञ डाॅ विदूषी राय एवं डाॅ रिचा सचान द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में वर्तमान समय में व्याप्त समस्या जैसे एनीमिया तथा उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परिक्षण एवं समस्त जांच की सुविधा प्रदान किया गया। गर्भवती महिलाओं की न्यूनतम एएनसी जांच एवं अल्ट्रासाउंड की उपयोगिता के बारे में बताया गया। शिविर में प्रियंका, माया, शकुन्तला, शिव कुमारी, नगमा, रजिया, मेहरू निशा एवं उपासना सहित 50 मरीजों का नि:शुल्क उपचार एवं परीक्षण किया गया। इण्डो – अमेरिकन मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में ओपीडी रजिस्ट्रेशन मात्र 10 रूपये में तथा परामर्श नि:शुल्क है, समस्त जाचं पर 25 प्रतिशत की छूट एवं दवाओं पर 15 प्रतिशत की छूट सहित लेवल- चार एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध है। इण्डो अमेरिकन मल्टीस्पेशालिटी अस्पताल में मेडिसिन, सर्जरी, महिला एंव प्रसूति रोग विशेषज्ञ, न्यूरो, टीबी एवं चेस्ट फिजिशियन, चर्म एंव गुप्त रोग विशेषज्ञ,हड्डी रोग, बच्चों की सर्जरी सहित कैंसर के ईलाज की सुविधा प्रत्येक दिन उपलब्ध है।