आंध्र प्रदेश के कुरनूल में स्थित इस मंदिर का नाम उमा महेश्वर मंदिर एक बार जरूर जाए

रामायण काल का विचित्र मंदिर, जो विज्ञान के नियमो से परे है …. इस मंदिर में नंदी की मूर्ति का आकार इतना बढ़ गया, की खम्बो को हटाना पड़ा ।

आंध्र प्रदेश के कुरनूल में स्थित इस मंदिर का नाम है “श्री यंगती उमा महेश्वर मंदिर” अपने आप में इस अनोखे मंदिर के बारे में कहा जा रहा है कि यहां नंदी के बढ़ते आकार की वजह से रास्‍ते में पड़ रहे कुछ खंबों को हटाना पड़ गया है। एक-एक करके यहां नंदी के आस-पास स्थित कई खंबों को हटाना पड़ा गया है।

इसे 15वीं शताब्‍दी में विजयनगर साम्राज्‍य के संगम वंश के राजा हरिहर_बुक्का राय के द्वारा बनवाया गया है। यह मंदिर हैदराबाद से 308 किमी और विजयवाड़ा से 359 किमी दूर स्थित है। जो कि प्राचीन काल के पल्लव, चोला, चालुक्य और विजयनगर शासकों की परंपराओं को दर्शाता है।

यहां के बारे में स्‍थानीय लोग एक कथा के बारे में बताते हैं कि तब अगस्‍त्‍य ऋषि तपस्‍या कर रहे थे, तो कौवे उनको आकर परेशान कर रहे थे। नाराज ऋषि ने शाप दिया कि वे अब यहां कभी नहीं आ सकेंगे। चूंकि कौए को शनिदेव का वाहन माना जाता है, इसलिए यहां शनिदेव का वास भी नहीं होता।

यहां शिव-पार्वती अर्द्धनारीश्‍वर के रूप में विराजमान हैं और इस मूर्ति को अकेले एक पत्‍थर को तराशकर बनाया गया है। इस मंदिर की एक खास बात और भी है कि यहां पुष्‍कर्णिनी नामक पवित्र जलस्रोत से हमेशा पानी बहता रहता है। कोई नहीं जानता कि साल 12 महीने इस पुष्कर्णिनी में पानी आता कहां से है। भक्‍तों का मानना है कि मंदिर में प्रवेश से पहले इस पवित्र जल में स्‍नान करने से सभी पाप धुल जाते हैं।

 

इसकी पुष्टि हम नहीं करते

Previous articleगोरखपुर निकाय चुनाव में चिकित्सकों का मिल रहा भरपूर सहयोग डॉ वाई सिंह मुख्यमंत्री से की चर्चा
Next articleबेटे की पिटाई से क्षुब्ध पिता का बगीचे में फंदे से लटका मिला शव, बटवारे को लेकर हुआ था विवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here