गोरखपुर निकाय चुनाव में चिकित्सकों का मिल रहा भरपूर सहयोग डॉ वाई सिंह मुख्यमंत्री से की चर्चा
गोरखपुर ————
आज भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ महानगर गोरखपुर के संयोजक डॉ वाई सिंह ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज जी से मुख्यमंत्री आवास पर चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित चिकित्सक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित हुए
साथ ही साथ निकाय चुनाव में चिकित्सकों के सहयोग और योगदान के बारे में भी चर्चा किए और चिकित्सकों एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा किए जाने वाले सामाजिक कार्यों के बारे में भी अवगत कराया ।
इस बार महापौर प्रत्याशी चिकित्सक होने के वजह से चिकित्सकों भारी उत्साह है।
डॉ वाई सिंह जो कि संगम आई हॉस्पिटल के निदेशक और दिव्यांग बंधुओं के लिए कार्यरत राष्ट्रीय संगठन सक्षम गोरक्ष प्रांत के काम्बा प्रभारी , आई एम ए गोरखपुर के उपाध्यक्ष और सदस्य भारतीय पुनर्वास परिषद भारत सरकार नई दिल्ली का दायित्व भी है।
डा वाई सिंह अभी तक लगभग 470 निशुल्क कैंप कर लाखों जरूरतमंद जनों को लाभ प्रदान किए हैं और समाज के जरूरतमंद वर्ग के लिए हर समस्या के साथ खड़े रहते हैं जिसकी सराहना उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने भी की और डा वाई सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना व्यक्त किया है।
बीते विधानसभा के चुनाव में भी डॉ वाई सिंह ने अपने प्रयास से सम्मानित चिकित्सक वर्ग को जोड़कर चुनाव के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए अन्य मतदाताओं को भी जागरूक किया था।