सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन बढ़ाने, सुपरविजन करने का निर्देश सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, कूड़ा सेग्रीगेशन कार्यों के लिए रैली निकाल कर किया जाए जागरूक।

सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन बढ़ाने, सुपरविजन करने का निर्देश

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, कूड़ा सेग्रीगेशन कार्यों के लिए रैली निकाल कर किया जाए जागरूक

गोरखपुर ।नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा महानगर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन बढ़ाने, सुपरविजन करने एवं इवेंट के माध्यम से सफाई व्यवस्था तथा नगर निगम की अन्य कार्य एवं योजनाओं के बारे में आम नागरिक को जागरूक करने हेतु महानगर के विभिन्न स्थानों पर इवेंट किया जाए। साथ ही सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, कूड़ा सेग्रीगेशन अन्य कार्यों के जागरूक करने हेतु रैली निकालने हेतु निर्देश दिए गए। नगर आयुक्त द्वारा महानगर के विभिन्न विभागों में चलकर निर्माण वाहन विभाग एवं अन्य विभागों के कार्यों एवं योजनाओं की चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए इसके अलावा इंदौर में दो-डोर कूड़ा कलेक्शन को जागरूक करने वाली टीम से भरपूर कार्य लिए जाने हेतु एवं नगर निगम के रिसोर्सेसज का उपयोग करने, स्वच्छ भारत मिशन 2024 के कार्यों को निर्वहन करने, एवं एमआरएफ सेंटरों का उपयोग करने हेतु समस्त जोनल अधिकारियों निर्देश दिया गया है। बैठक मे समस्त अपर नगर आयुक्त महाप्रबंधक जलकल, उपनगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त लेखा अधिकारी कर निर्धारण अधिकारी व अन्य उपस्थित रहे।

Previous articleआठ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ।
Next articleऑर्थो, मेडिसिन व सर्जरी के 14 मरीज भर्ती – होली के बाद अस्थमा, त्वचा और मधुमेह के सर्वाधिक मरीज आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here