इलाज के अभाव में मासूम की मौत हंगामा

गोरखपुर/सहजनवा….
 स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए भले ही सरकार सख्त है.लेकिन इनके जिम्मेदार अधिकारियों के मनमानी से लोग इलाज के अभाव में दम तोड रहे है.और इनके कान पर जूं नही रेग रहा.सहजनवा एरिया के 6 माह का मासूम सोमवार को इलाज के अभाव में दम तोड दिया परिजनों ने खूब हंगामा काटा।
इमरजेंसी वार्ड में न डाक्टर न वार्ड ब्वाय परिजनों का आरोप
सहजनवा एरिया के पाली ब्लाक के नचनी निवासी अरविंद यादव के 6 माह के मासूम का सोमवार को इलाज के अभाव में मौत हो गई.परिजनों का आरोप है की मासूम की तबीयत बिगड़ने के बाद सोमवार को सुबह 7 बजे सहजनवा सीएचसी पर इलाज के लिए लाया लेकिन यहां घंटो इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड में डाक्टरों का इंतजार करते रहे.लेकिन ने कोई डाक्टर मिला न कोई वार्ड ब्वाय.जिससे मासूम ने इलाज के अभाव में दम तोड दिया.घटना के बाद परिजनों ने सीएचसी पर जमकर बवाल काटा सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया।
मृतक के पिता अरविंद यादव ने पुलिस को डाक्टरों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की माग किया है।की मांग की है।
इस संबध में सहजनवा एसओ महेंद्र मिश्रा ने बताया की मामला संज्ञान में है। जांच कर आवश्य कार्यवाही की जाएगी।
Previous articleछट के कुंडा से लटकता मिला युवती का शव
Next articleशाही ग्लोबल हॉस्पिटल में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here