गोरखपुर / सहजनवां
क्षेत्र के भीटी रावत के टोला भरपुरवा में बीती रात एक किशोरी का शव छत की कुंडा से फंदे के सहारे लटकता मिला पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। फिलहाल पुलिस आत्महत्या मानकर जांच कर रही है।
सहजनवां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भीटी रावत के टोला भरपुरवा निवासी सत्यवान मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है। परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा और दो पुत्री थी। रविवार की रात को सत्यवान की दूसरी नम्बर की पुत्री 15 वर्षीय मुस्कान सोने के लिए कमरे में गई। जबकि मां अकेले ही बाहर सो गई। भोर में मां की नींद खुली तो कमरे में गई तो नजारा देख दंग रह गई। मुस्कान का शव छत की कुंडा में साड़ी के सहारे लटक रहा था। मुस्कान एक इंटर कालेज से कक्षा 8 पास कर 9 में गयी थी। शाम को मोबाईल पर बात कर रही थी। उसी समय उसकी माँ ने डाटा। जिसके बाद सुबह छत के कुण्डी लटकती मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाई और पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। एसओ महेंद्र मिश्रा ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पीएम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट होगा।