दिव्यांगों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच होगी : डॉ. शाही
गोरखपुर समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) की ओर से शाही ग्लोबल हॉस्पिटल, तारामंडल में रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर और संगोष्ठी का आयोजन किया गया। दिव्यांगजनों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाएं दी गई। गोरक्षप्रांत के अध्यक्ष डॉ. शिव शंकर शाही ने कहा कि सभी दिव्यांगों का हमेशा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। यदि सीटी स्कैन और एमआरआई जांच की जरूरत पड़ी तो कम दर पर कराई जाएगी। संगोष्ठी में दिव्यांगों के रोजगार के संबंध में भी चर्चा हुई, ताकि उन्हें रोजगार से जोड़ा जा सके। डॉ. शाही ने कहा कि सक्षम, राष्ट्रव्यापी संगठन है, जो दिव्यांगजनों के सर्वांगीण विकास व स्वावलंबन के लिए कार्य करता है। स्किल्ड रोजगार योजना के जरिये दिव्यांगों की मदद की जाएगी। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष डॉ. मुकेश शुक्ला, कार्निया अंधत्व भारत अभियान के प्रभारी डॉ. वाई सिंह, सचिव प्रमोद दुबे, सह सचिव शिवानंद, संजय कुमार जायसवाल, अंकित मिश्रा, डॉ. सतीश नायक, डॉ. प्रमोद नायक, डॉ. अमित शाही, डॉ. कमलेश शर्मा, डॉ. अजय पति त्रिपाठी, डॉ. देवाशीष श्रीवास्तव, डॉ. पवन कुमार श्रीवास्तव, डॉ. जूही आदि मौजूद रहीं।