निकाय चुनाव में सहजनवा में अध्यक्ष के 32 तो वहीं 225 सभासद प्रत्याशी ने किया नामांकन  

 

विष्णु दत्त शुक्ला

गोरखपुर/सहजनवा।

निकाय चुनाव के अंतिम दिन सहजनवा में अध्यक्ष पद के 10 नवनिर्मित नगर पंचायत घाघसरा 20 लोगों ने अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों ने नामांकन तो वही सहजनवा नगर पंचायत 16 वार्डों में सभासद 116 प्रत्याशियों ने नामांकन नवनिर्मित नगर पंचायत घाघसरा में 15 वार्डों में 109 सभासद पद के प्रत्याशियों ने नामांकन

निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद सहजनवा तहसील सातवें दिन नगर पंचायत सहजनवा अध्यक्ष 4 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया निवर्तमान अध्यक्ष सुमन सिंह पत्नी नागेंद्र सिंह , संजू सिंह पत्नी देवनारायण उर्फ जीएम सिंह भाजपा, बसंता देवी पत्नी नाकछेद प्रसाद सपा ,अमरावती देवी पत्नी राम पाल ने प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया तो नगर पंचायत घाघसरा में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन के अंतिम दिन 9 लोगों ने नामांकन दाखिल किया प्रभाकर दुबे पुत्र विष्णु धर दुबे भाजपा, संतोष कुमार सिंह पुत्र परशुराम सिंह व संध्या सिंह पत्नी संतोष कुमार सिंह बसपा, बृजेश पुत्र दलसिंगार सपा, शकुंतला देवी पत्नी रामजीत कांग्रेश, रमेश कुमार पुत्र रविंद्र कुमार आम आदमी पार्टी, अरविंद पुत्र दल सिंगार निर्दल धर्मेंद्र पुत्र राम शब्द बबलू पुत्र रामविलास निर्दल सहित 20 लोगों ने 22 नामांकन पत्र अध्यक्ष के लिए दाखिल किया वही सहजनवा नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए 10 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया तो सदस्य पद के सहजनवा नगर पंचायत के 16 वार्डों में 116 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किए तो नवनिर्मित नगर पंचायत घाघरा में कुल 15 वार्डों में 109 नामांकन पत्र दाखिल किया गया। जिसकी समय सीमा 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक निर्धारित किया गया था।

इस  की जानकारी रिटर्निंग आफिसर तहसीलदार सहजनवा केशव प्रसाद ने दी।

Previous articleशाही ग्लोबल हॉस्पिटल में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
Next articleनदी में डूबे युवकों के शव बरामद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here