दादर से 31 तक व गोरखपुर से दो जनवरी तक चलेगी विशेष ट्रेन

दादर – गोरखपुर विशेष गाड़ी के 45 फेरे बढ़े

दादर से 31 तक व गोरखपुर से दो जनवरी तक चलेगी विशेष ट्रेन

गोरखपुर। रेल प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए पहले से चलाई जा रही 01027/01028 दादर-गोरखपुर- दादर विशेष गाड़ी (सप्ताह में चार दिन) के संचलन अवधि का विस्तार किया गया है।

01027 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ी 31 दिसंबर तक दादर से प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार शनिवार एवं रविवार को चलेगी। वहीं 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी दो जनवरी 2024 तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को चलेगी। दोनों गाड़ियों का 45 फेरा बढ़ाया गया है। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह

ने बताया कि 01027 दादर

गोरखपुर विशेष गाड़ी 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार एवं रविवार को दादर से 2.15 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन भटनी से 00.58 बजे तथा देवरिया सदर से 01.32 बजे छूटकर पहुंचेगी। गोरखपुर रात में 2.45 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी दो जनवरी 2024 तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को गोरखपुर से दोपहर

एक अक्तूबर को बलिया और दो को गोरखपुर से निरस्त रहेगी

गोरखपुर। उत्तर रेलवे के वाराणसी जंक्शन यार्ड में किए जा रहे यार्ड रिमाडलिंग कार्य के कारण बलिया से एक अक्तूबर को चलने वाली 01026 बलिया-दादर विशेष गाड़ी तथा गोरखपुर से दो अक्तूबर को चलने वाली 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। यह जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी है।

2.25 बजे प्रस्थान करेगी। देवरिया सदर से 3.25 बजे, भटनी से 3.48 बजे चलकर 6.55 बजे वाराणसी तथा तीसरे दिन कल्यान से 2.43 बजे छूटकर 3.35 बजे दादर

इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 11, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार तथा एसएलआरडी के दो कोचों सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।

Previous articleसुभाष भारती श्रम प्रवर्तन अधिकारी, मुरादाबाद* को आज विजिलेंस टीम बरेली ने 50,000 रूपए लेते हुआ पकड़ा
Next articleकुत्ता घुमाने के लिए स्टेडियम ख़ाली कराने वाली IAS को केंद्र सरकार ने जबरन रिटायर किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here