सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
– विद्यालय के एमडी उदय प्रताप चतुर्वेदी ने अपनी माता चंद्रावती देवी के साथ विद्यालय की प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी के साथ झंडा रोहण करते हुए दी सलामी
– विविध कार्यक्रमों के माध्यम से सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं ने प्रबंध तंत्र का मोहा मन
– बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र-छात्राओं में विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉक्टर उदय प्रताप ने पुरस्कार की करी बौछार
संतकबीरनगर:- जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में आज स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जहां 1 दिन पूर्व प्रबंध तंत्र में विद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं में तिरंगा वितरण करते हुए हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की थी वही आज स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल आजादी के जश्न में डूबा रहा विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने सरकारी नियमानुसार अपनी माता चंद्रावती देवी और निदेशिका सविता चतुर्वेदी के साथ झंडारोहण करते हुए तिरंगे को सलामी दी इस दौरान विद्यालय प्रबंध तंत्र ने डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के साथ सभी अतिथियों को बैच लगाकर सम्मानित किया कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रस्तुति कर दर्शक दीर्घा में बैठे अपने अभिभावकों और प्रबंध तंत्र का मन मोह लिया कार्यक्रम के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र छात्राओं को विद्यालय के एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने तरह-तरह के पुरस्कार देते हुए उनको सम्मानित किया। स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने छात्र-छात्राओं अध्यापकों को एकता अखंडता और कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान पूरा सूर्या कैंपस भारत माता के जयकारों के साथ गुज उठा।