झंडा फहराया, पौधे बांटकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

झंडा फहराया, पौधे बांटकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

शहर के बीपीएसएन इंटरनेशनल एकेडमी बनिया बरई में 15 अगस्त को स्कूल के मैनेजिंग मैनेजिंग डायरेक्टर मनमोहन पांडे ने झंडारोहण किया बच्चों को देश की आजादी में योगदान देने वाले सेनानियों के योगदान के बारे में बताया इसके साथ ही पर्यावरण सुरक्षित करने के लिए 500 लोगों में निशुल्क पौधे वितरण किया लोगों को पौधों की सुरक्षा करने संकल्प दिलाया ।

उत्तर प्रदेश संत कबीर नगर

77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बी. पी. एस. एन. इण्टरनेशनल एकेडमी में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल के माहौल को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि छात्रों के लिए मनोवैज्ञानिक गतिविधियाँ भी परिसर में मौजूद हैं। विद्यालय के निदेशक बृज भूषण पाण्डेय जी ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा बच्चों की प्रतिभाओं को निखारा जा सकता है। विद्यालय के प्रबंध निदेशक 1 मनमोहन पाण्डेय जी ने कहा कि विद्यालय के बच्चों और अभिभावकों का उत्साह देख कर ऐसा लगा कि संसार की सभी खुशियाँ प्रांगण में उतर आई है। प्रधानाचार्य परितोष मिश्र ने अभिभावकों एवं प्रतिभागी बच्चों को कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के अंत में सभी अभिभावकों को स्कूल प्रबंधन की ओर से आम का पौधा वितरित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया 1 इस मौके पर फैय्याज अहमद, सोनाली गुप्ता, वर्षा श्रीवास्तव प्रियंका चौधरी, ममता गुप्ता, तन्नु गुप्ता, बैजनाथ, आपत चक्रवर्ती सोनिया पाण्डेय, वन्दना पाण्डेय राकेश सिंह, संदीप पाडे ,लालजी जयसवाल आदि लोग मौजूद रहे।

Previous articleसूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
Next articleजिला पंचायत अध्यक्ष “बलराम” ने दी तिरंगे को सलामी, दिलाई शपथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here