कंट्रोल रूम में हर शिकायत का तुरंत निस्तारण हो: डीएम हर्षिता माथुर
रायबरेली। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2025 को पूरी तरह पारदर्शी और सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने वहां की सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और शिकायत रजिस्टर की भी जांच की। उन्होंने साफ निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम में आने वाली हर शिकायत का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए। कोई भी शिकायत लंबित न रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचक नामावली को शत-प्रतिशत सटीक बनाने के लिए जनता की शिकायतें और सुझाव बेहद महत्वपूर्ण हैं। इनका त्वरित समाधान ही कार्यक्रम की सफलता की कुंजी है।
निरीक्षण के समय उप जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सहित कंट्रोल रूम के सभी कार्मिक उपस्थित रहे।
डीएम की इस सतत निगरानी से जिले में मतदाता सूची के शुद्धिकरण अभियान को और तेजी मिलने की उम्मीद है।















