हर मतदाता तक समय से पहुंचे गणना प्रपत्र: डीएम हर्षिता माथुर

हर मतदाता तक समय से पहुंचे गणना प्रपत्र: डीएम हर्षिता माथुर

रायबरेली। निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम को पारदर्शी और समयबद्ध ढंग से पूरा करने के लिए जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र सलोन के विभिन्न बूथों का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने बीएलओ से घर-घर जाकर गणना प्रपत्र (फॉर्म) वितरण की स्थिति, मतदाताओं से संपर्क और मोबाइल ऐप के जरिए की जा रही मार्किंग की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि 04 दिसंबर 2025 से पहले हर मतदाता तक प्रपत्र पहुंचना और सभी भरे हुए प्रपत्र वापस संकलित हो जाना अनिवार्य है।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि निर्वाचन कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी कार्य पूर्ण पारदर्शिता और निर्धारित समय-सीमा में पूरे करने होंगे।

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सलोन चंद्र प्रकाश गौतम सहित सभी संबंधित अधिकारी और बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) मौजूद रहे।

डीएम का यह सख्त रुख जिले में स्वच्छ, निष्पक्ष और अद्यतन मतदाता सूची तैयार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Previous articleकंट्रोल रूम में हर शिकायत का तुरंत निस्तारण हो: डीएम हर्षिता माथुर
Next articleOTP हटाओ, बहाना मत बनाओ: 10 दिन में 100% फीडिंग, वरना एक्शन पक्का!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here