सीएम योगी ने गोरखनाथ क्षेत्र में पदयात्रा कर जीएसटी बचत उत्सव का किया प्रचार।
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ क्षेत्र में पदयात्रा कर दुकान-दुकान जाकर व्यापारियों और आमजन को नेक्स्ट जेन जीएसटी बचत उत्सव के बारे में जागरूक किया। केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में कटौती को दीपावली का तोहफा बताते हुए उन्होंने बताया कि इस सुधार से आम लोगों, किसानों, व्यापारियों और उद्यमियों को लाभ होगा।
सीएम ने दुकानदारों से संवाद करते हुए कहा कि दूध, पनीर, जीवन रक्षक दवाएं, और शिक्षा सामग्री जैसे पेंसिल अब जीरो प्रतिशत जीएसटी के दायरे में हैं। वहीं, मक्खन, घी, चीनी, पैकेज्ड नमकीन, शैंपू, टूथपेस्ट, और चॉकलेट जैसी रोजमर्रा की वस्तुओं पर जीएसटी 12-18% से घटाकर 5% कर दिया गया है। योगी ने व्यापारियों से इस बचत का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने की अपील की, ताकि त्योहारी सीजन में खरीदारी सस्ती और आसान हो।
उन्होंने कहा कि 2017 में जीएसटी लागू होने से पहले कई टैक्सों का जाल था, जिसे हटाकर ‘वन नेशन, वन टैक्स’ की व्यवस्था लागू की गई। नए सुधारों में केवल 5% और 18% के दो स्लैब रखे गए हैं, जिससे उपभोक्ताओं की क्रय शक्ति बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। सीएम ने स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कहा कि यह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम है। इस दौरान स्थानीय व्यापारी और लोग उत्साहित दिखे और सीएम के नेतृत्व में इस जागरूकता अभियान को सराहा।