स्वच्छ बनाने की मुहिम: डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण को सुदृढ़ करने के निर्देश

 स्वच्छ बनाने की मुहिम: डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण को सुदृढ़ करने के निर्देश

गोरखपुर। नगर निगम सभागार में नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) के तहत आयोजित बैठक में जोन-1 के 17 वार्डों की सफाई व्यवस्था, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण और यूजर चार्ज वसूली की गहन समीक्षा की गई। बैठक में पार्षदगण, अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा, प्रमोद कुमार, जोनल अधिकारी अनुष्का सिंह, जोनल सेनेट्री अधिकारी, मुख्य सफाई निरीक्षक, सुपरवाइजर, ड्राइवर और मेट उपस्थित रहे। 

नगर आयुक्त ने डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण को और प्रभावी बनाने पर जोर दिया। उन्होंने गाड़ियों के मार्ग, संग्रहण मात्रा और कवर किए गए घरों की समीक्षा की। लापरवाही बरतने वाले कुछ सुपरवाइजर और ड्राइवरों की सेवा समाप्त करने तथा कुछ का वेतन रोकने के निर्देश दिए। किरायेदारों और सड़क किनारे ठेलों-दुकानों से कचरा शुल्क वसूली के लिए विशेष अभियान चलाने, प्रत्येक वार्ड में 15-15 दिनों में पार्षदों की अध्यक्षता में प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित करने और नालियों में गोबर बहाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए। 

नगर आयुक्त ने उन वार्डों में अतिरिक्त वाहन उपलब्ध कराने और सायंकालीन बाजारों में कचरा संग्रहण व शुल्क वसूली की व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए। स्वच्छ सर्वेक्षण के मानकों के अनुरूप गीले-सूखे कचरे के निस्तारण, पुनरुपयोग और जनजागरूकता पर बल दिया गया। उन्होंने नागरिकों से स्वच्छता अभियान में सहयोग और समय पर शुल्क भुगतान की अपील की ताकि गोरखपुर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके। 

बैठक में अपर नगर आयुक्त, जोनल अधिकारी, सफाई निरीक्षक, पीएमयू/संवेदना और स्वच्छ भारत मिशन की टीमें शामिल रहीं। यह पहल शहर को आदर्श और स्वच्छ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। 

Previous articleसेनानायक सुश्री प्राची सिंह ने किया परेड व प्रशिक्षण का निरीक्षण
Next articleदहेज प्रताड़ना से महिला की मौत, पति, ससुर और ननद पर मुकदमा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here