दहेज प्रताड़ना से महिला की मौत, पति, ससुर और ननद पर मुकदमा

 दहेज प्रताड़ना से महिला की मौत, पति, ससुर और ननद पर मुकदमा

गोरखपुर। गीडा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर, रानीपार टोला में शालिनी उर्फ शालू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने दहेज हत्या का गंभीर मामला उजागर किया है। मृतका के पिता अर्जुन त्रिपाठी ने थाना गीडा में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को दहेज की मांग को लेकर पति, ससुर और ननद द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। इस उत्पीड़न के कारण ही शालिनी की मृत्यु हुई।

प्रभारी निरीक्षक अश्वनी पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पिता की तहरीर के आधार पर शालिनी के पति, ससुर और ननद के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है ताकि घटना के सटीक कारणों और परिस्थितियों का पता लगाया जा सके।

Previous articleस्वच्छ बनाने की मुहिम: डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण को सुदृढ़ करने के निर्देश
Next articleमंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने ताल जहदा में निर्माणाधीन विशेष सुरक्षा बल भवनों का किया निरीक्षण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here